बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल कोलकाता में रिहायशी अकादमी के लिए ट्रायल आयोजित करेगा
बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल कोलकाता में रिहायशी अकादमी के लिए ट्रायल आयोजित करेगा
कोलकाता, 15 दिसंबर (भाषा) बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल (बीबीएफएस) रविवार को कोलकाता में अपनी रिहायशी अकादमी के लिए युवा प्रतिभाओं को पहचानने के लिए ‘स्काउटिंग’ ट्रायल आयोजित करेगा।
बीबीएफएस के सह संस्थापक और पूर्व दिग्गज फुटबॉलर भूटिया ने सोमवार को विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ये ट्रायल उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मौका है जो पढ़ाई से समझौता किए बिना पेशेवर फुटबॉल में करियर बनाने का सपना देखते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य समर्पित छात्र-खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें वह माहौल, कोचिंग और संस्कृति प्रदान करना है जिसकी उन्हें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए आवश्यकता है।’’
ट्रायल एनकेडीए फुटबॉल स्टेडियम में होंगे। खिलाड़ियों को दोपहर 2.30 बजे तक पहुंचना होगा। 2010 से 2015 के बीच जन्मे फुटबॉलर ट्रायल में भाग लेने के पात्र हैं।
खिलाड़ियों को एक वैध सरकारी पहचान पत्र लाना होगा और जूते तथा अनिवार्य शिन गार्ड सहित पूरी किट में आना होगा।
ट्रायल के लिए पंजीकरण बीबीएफएस के आधिकारिक भागीदारी प्लेटफॉर्म ‘एंजोगो’ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



