भवतेग फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में
भवतेग फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में
एथेंस, 11 अक्टूबर (भाषा) भारत के भवतेग सिंह गिल शनिवार को यहां पुरुषों की स्कीट क्वालीफिकेशन के दूसरे दिन कुल 97 हिट्स के साथ आईएसएसएफ विश्व शॉटगन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं।
भवतेग ने पहले दिन के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 24 और 23 के राउंड खेले जिससे वह शीर्ष छह के करीब बने हुए हैं।
तीन बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के विंसेंट हैनकॉक और चेक गणराज्य के विश्व नंबर 4 जैकब टोमेसेक वर्तमान में 99 हिट्स के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
अन्य भारतीयों में ओलंपियन मैराज अहमद खान 92 हिट के साथ 81वें स्थान पर हैं, जबकि एशियाई चैंपियन अनंतजीत सिंह नरुका चार राउंड के बाद 90 हिट के साथ 91वें स्थान पर हैं।
महिलाओं की स्कीट प्रतियोगिता में दुनिया की नंबर एक निशानेबाज अमेरिका की सामंथा सिमोंटन 98 हिट के साथ शीर्ष पर हैं।
भारत की रायजा ढिल्लों 91 हिट्स (23, 22, 24, 22) के साथ 29वें स्थान पर हैं, उनके बाद गनेमत सेखों 88 हिट्स (21, 22, 21, 24) के साथ 38वें स्थान पर हैं और परिनाज धालीवाल 87 हिट्स (21, 23, 22, 21) के साथ 43वें स्थान पर हैं।
क्वालीफिकेशन का अंतिम दिन रविवार को होगा जिसके बाद पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में पहुंचेंगे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



