भवानीपुर क्लब ने कैब का प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट जीता

भवानीपुर क्लब ने कैब का प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट जीता

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 08:35 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 08:35 PM IST

कोलकाता, 24 मई (भाषा) भवानीपुर क्लब ने अपने खिलाड़ियों के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को यहां ईडन गार्डन में ड्रॉ समाप्त हुए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को पछाड़कर कैब प्रथम डिविजन क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

भवानीपुर क्लब की ओर से विवेक सिंह ने नाबाद 151 रन की पारी खेली जबकि अरिंदम घोष (134) और अभिमन्यु ईश्वरन (115) ने भी शतक जड़े। दीपक कुमार (50 रन पर चार विकेट) ने टीम की ओर से चार जबकि प्रदीप्त प्रमाणिक (38 रन पर तीन विकेट) ने तीन विकेट चटकाए।

भवानीपुर ने पहली पारी नौ विकेट पर 479 रन बनाकर घोषित की और फिर मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 209 रन पर समेटकर पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

भवानीपुर क्लब ने पांचवें और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 373 रन बनाकर घोषित की। संदीपन दास (76) और शुभम सरकार (नाबाद 51) ने अर्धशतक जड़े।

भाषा सुधीर

सुधीर