भुल्लर ने मनीला में साल का पहला शीर्ष 10 स्थान हासिल किया
भुल्लर ने मनीला में साल का पहला शीर्ष 10 स्थान हासिल किया
मनीला, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने रविवार को यहां 20 लाख अमेरिकी डॉलर पुरस्कार राशि के इंटरनेशनल सीरीज फिलीपींस टूर में अंतिम दिन तीन अंडर 69 का स्कोर बनाते हुए शीर्ष 10 में जगह बनाई।
भुल्लर (67-69-67-69) इस पूरे हफ्ते शीर्ष 10 में बने रहे। उन्होंने सभी चार दौर में 70 से कम का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 16 अंडर रहा।
वह संयुक्त सातवें स्थान पर रहे जो 2025 में इंटरनेशनल सीरीज में उनका पहला शीर्ष 10 स्थान रहा।
यह इस साल भारत के बाहर उनका पहला शीर्ष 10 स्थान भी था।
अन्य भारतीयों में करणदीप कोचर (72) नौ अंडर के साथ संयुक्त 36वें स्थान पर रहे जबकि अजितेश संधू (69) आठ अंडर के साथ संयुक्त 40वें स्थान पर रहे।
एसएसपी चौरसिया और रेहान थॉमस कट से चूक गए थे।
इस सत्र में छह इंटरनेशनल सीरीज में भुल्लर ने सभी छह टूर्नामेंट में कट हासिल किया।
भाषा
नमिता पंत
पंत

Facebook



