एआईएफएफ तकनीकी समिति के लिए भूटिया से मश्विरा नहीं लिया गया |

एआईएफएफ तकनीकी समिति के लिए भूटिया से मश्विरा नहीं लिया गया

एआईएफएफ तकनीकी समिति के लिए भूटिया से मश्विरा नहीं लिया गया

:   Modified Date:  February 7, 2024 / 09:58 PM IST, Published Date : February 7, 2024/9:58 pm IST

कोलकाता, सात फरवरी (भाषा) भारत के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने बुधवार को कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति में दोबारा शामिल करने से पहले हालांकि उनसे मश्विरा नहीं लिया गया लेकिन उन्हें अपने पूर्व साथी और मौजूदा अध्यक्ष आईएम विजयन का समर्थन करके खुशी होगी।

वर्ष 2022 में एआईएफएफ अध्यक्ष पद के चुनाव में कल्याण चौबे से बुरी तरह पराजित होने वाले भूटिया ने 2013 से 2017 तक एआईएफएफ तकनीकी समिति की अध्यक्षता की थी। इसके बाद यह जगह एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता श्याम थापा ने ली और फिर 2022 में विजयन इसके अध्यक्ष बने।

भूटिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझसे कोई मश्विरा नहीं किया गया। मैंने सिर्फ अपना नाम देखा जिसका कहीं जिक्र किया गया था। मुझे नहीं पता कि किसने समिति बनायी और मेरा नाम इसमें कैसे आया। मैंने सिर्फ मेरा नाम देखा और मैंने कुछ नहीं कहा। ’’

भूटिया ने हालांकि कहा कि उन्हें वियजन का समर्थन करके खुशी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास आईएम विजयन के रूप में सक्षम अध्यक्ष है। मैं हर संभव सहायता देने के लिए तैयार हूं। ’’

एआईएफएफ ने हाल में हुए बदलाव में ईस्ट बंगाल और महान फुटबॉलर मनोरंजन भट्टाचार्य को हटाकर समिति में बिहार के पूर्व संतोष ट्राफी खिलाड़ी संतोष सिंह को शामिल किया जिसमें शब्बीर अली, थोंगाम टबाबी देवी और विक्टर अमलराज भी शामिल हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers