Security lapse at Olympics : ओलंपिक खेलों के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, बीच मैदान पर घुस आया युवक, करने लगा ऐसा काम
ओलंपिक खेलों के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, बीच मैदान पर घुस आया युवक, Big security lapse during Olympic Games, a young man entered the ground
MP Latest News
सेंट एटीने: Security lapse at Olympics पेरिस ओलंपिक खेलों में फुटबॉल मैच के दौरान फिर से सुरक्षा में चूक हुई जब अमेरिका और गिनी के बीच खेले गए मैच के दौरान एक दर्शक मैदान में घुस गया। यहां मंगलवार को स्टेड जियोफ़रॉय गुइचार्ड में अमेरिका की गिनी पर 3-0 की जीत के आखिर में एक व्यक्ति ने मैदान पर दौड़ लगाई।
Security lapse at Olympics इसी स्टेडियम में अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच खेले गए मैच के दौरान दर्शकों ने उपद्रव मचाया था। मोरक्को के प्रशंसक तब मैदान में घुस आए थे जिससे खेल दो घंटे तक रोकना पड़ा था। अमेरिका और गिनी के बीच मैच के दौरान मैदान पर दौड़ लगाने वाला दर्शक गिनी के अलीउ बाल्डे से भिड़ गया था। सुरक्षा कर्मियों ने बाद में उसे पकड़ कर बाहर निकाला।

Facebook



