आइफेल ग्रां प्री के अभ्यास में बोटास ने सबसे तेज समय निकाला

आइफेल ग्रां प्री के अभ्यास में बोटास ने सबसे तेज समय निकाला

आइफेल ग्रां प्री के अभ्यास में बोटास ने सबसे तेज समय निकाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: October 10, 2020 12:00 pm IST

नरबर्ग (जर्मनी), 10 अक्टूबर (एपी) वालटेरी बोटास ने शनिवार को आइफेल ग्रां प्री के लिये अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला।

शुक्रवार को खराब मौसम के कारण पहला अभ्यास सत्र नहीं हो सका था जिससे नूरबररिंग ट्रैक को समझने के लिये टीमें शनिवार को इकट्ठी हुईं।

बोटास ने एक मिनट 26.225 सेकेंड का समय निकाला और वह सबसे आगे रहे। वहीं लुईस हैमिल्टन मर्सिडीज के अपने साथी से .136 सेकेंड पीछे दूसरे स्थान पर रहे।

 ⁠

फेरारी के चार्ल्स लेकलर्क तीसरे नंबर पर रहे जो बोटास से .456 सेकेंड पीछे रहे और सेबेस्टियन वेटल पाचवें स्थान पर रहे।

एपी नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में