आईपीएल में दो सौ विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने चहल

आईपीएल में दो सौ विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने चहल

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 11:17 PM IST,
    Updated On - April 22, 2024 / 11:17 PM IST

जयपुर, 22 अप्रैल (भाषा) भारत और राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 200 विकेट पूरे करने वाला पहला गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया।

दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मुकाबले की पहली पारी के दौरान अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। चहल ने अपनी ही गेंद पर नबी का कैच लपका।

वर्ष 2013 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले चहल अब तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर सहित तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं।

चहल पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (161 मैचों में 183 विकेट) को पीछे छोड़कर आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज बने थे।

भाषा सुधीर

सुधीर