चाहर और हर्षल ने सीएसके को नौ विकेट पर 167 रन पर रोका |

चाहर और हर्षल ने सीएसके को नौ विकेट पर 167 रन पर रोका

चाहर और हर्षल ने सीएसके को नौ विकेट पर 167 रन पर रोका

:   Modified Date:  May 5, 2024 / 05:33 PM IST, Published Date : May 5, 2024/5:33 pm IST

धर्मशाला, पांच मई (भाषा) लेग स्पिनर राहुल चाहर और हर्षल पटेल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को नौ विकेट पर 167 रन पर रोक दिया।

चाहर ने चार ओवर में 23 तो वहीं मध्यम तेज गति के गेंदबाज हर्षल ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये। अर्शदीप सिंह को दो जबकि कप्तान सैम कुरेन को एक सफलता मिली।

सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा ने 26 गेंद में 43 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये। शानदार लय में चल रहे कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 32 जबकि डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 30 रन का योगदान दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी की।

    अर्शदीप ने पारी के दूसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे (नौ) को आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया। क्रीज पर आये डेरिल मिचेल ने इस गेंदबाज के अगले ओवर में चौका और छक्का लगाकर हाथ खोला तो वहीं कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने हरप्रीत बराड़ के खिलाफ छठे ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़े। मिचेल ने ओवर की आखिरी गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया। इस ओवर से 19 रन बटोर कर सीएसके ने पावरप्ले में एक विकेट पर 60 रन बना लिये।

आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये चाहर ने अपनी शुरुआती दो गेंदों पर गायकवाड़ और शिवम दुबे (शून्य) को पवेलियन की राह दिखायी। दोनो का कैच विकेटकीपर जितेश शर्मा ने पकड़ा। दुबे लगातार दूसरी बार खाता खोले बगैर आउट हुए। अगले ओवर में हर्षल पटेल ने मचेल को पगबाधा कर सीएसके को दो ओवर के अंदर तीसरा झटका दिया।

जडेजा और मोईन अली ने इसके बाद पारी को संवारने की कोशिश की। क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद जडेजा ने हर्षल तो वही मोईन ने रबाडा के ओवर में दो-दो चौके लगाये। यह जोड़ी खतरनाक होती उससे पहले ही कप्तान सैम कुरेन ने धीमी गेंद पर मोईन को फंसा कर उनकी 20 गेंद में 17 रन की पारी को खत्म किया।

कम होती रनगति को बढ़ाने की कोशिश में मिचेल सेंटनर (11) चाहर की गेंद को लांगआन पर खड़े कुरेन के हाथों में खेल गये।

शारदुल ठाकुर (17) ने कुरेन पर चौके के साथ खाता खोला अगली गेंद पर शशांक सिंह ने शारदुल को जीवनदान दिया जब आसान दिख रही कैच उनके हाथ से टकराकर छह रनों के लिए चली गयी।

उन्होंने 18वें ओवर में चाहर के खिलाफ चौका जबकि जडेजा ने छक्का लगाया । अगले ओवर में हर्षल ने सिर्फ दो रन खर्च करते हुए लगातार गेंदों पर शारदुल  और महेंद्र सिंह धोनी (शून्य) को बोल्ड कर सीएसके के प्रशंसकों को निराश किया।

जडेजा ने अंतिम ओवर में आउट होने से पहले अर्शदीप के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)