चेन्नइयिन ने कोच बेंडोविच से नाता तोड़ा, सबीर पाशा बने अंतरिम कोच

चेन्नइयिन ने कोच बेंडोविच से नाता तोड़ा, सबीर पाशा बने अंतरिम कोच

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 04:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

चेन्नई, 11 फरवरी ( भाषा ) दो बार की आईएसएल चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी ने मौजूदा सत्र में एफसी गोवा के हाथों 0 . 5 से हार के बाद मुख्य कोच बोजिडार बेंडोविच से नाता तोड़ लिया है ।

सहायक कोच सैयद सबीर पाशा अंतरिम कोच होंगे । टीम ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी ।

क्लब के इतिहास में यह उसकी सबसे बड़ी हार थी । चेन्नइयिन फिलहाल 19 अंक लेकर आठवें स्थान पर है और नाकआउट में प्रवेश की उसकी उम्मीदें धूमिल हो गई हैं ।

मोंटेनीग्रो के बेंडोविच के साथ चेन्नइयिन ने पांच मैच जीते, चार ड्रॉ खेले और सात हारे ।

भाषा मोना पंत

पंत