चेन्नइयिन एफसी ने रक्षापंक्ति के खिलाड़ी रेगन सिंह के करार को बढ़ाया

चेन्नइयिन एफसी ने रक्षापंक्ति के खिलाड़ी रेगन सिंह के करार को बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - June 25, 2021 / 09:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

चेन्नई, 25 जून (भाषा) रक्षापंक्ति के खिलाड़ी रेगन सिंह ने इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नइयिन एफसी (सीएफसी) के साथ दो साल का नया करार किया है जिससे वह 2023 तक इस क्लब के साथ बने रहेंगे।

रक्षा पंक्ति में दायीं ओर से खेलने वाला 30 साल का यह खिलाड़ी नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से 2020-21 सत्र में दो बार की इस पूर्व चैम्पियन टीम से जुड़ा था।

शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में रेगन ने कहा, ‘‘ सबसे पहले मैं चेन्नइयिन परिवार को मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे देश की सबसे सफल टीमों में से एक का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है।’’

मणिपुर के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मेरा मानना ​​है कि मैंने अपने पहले सत्र में एक खिलाड़ी के रूप में अच्छा योगदान दिया और सुधार किया। मेरी महत्वाकांक्षा अब क्लब को तीसरी बार चैम्पियन बनाने के मदद करने के साथ व्यक्तिगत तौर पर पहली बार आईएसएल ट्रॉफी उठाने की हैं।’’

उन्होंने पिछले सत्र में सीएफसी के लिए शानदार योगदान दिया और छह मैचों में टीम के खिलाफ एक भी गोल नहीं होना दिया।

भाषा आनन्द मोना

मोना