नागल ने नेकारकप चैलेंजर जीता, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंचे

नागल ने नेकारकप चैलेंजर जीता, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंचे

  •  
  • Publish Date - June 9, 2024 / 10:39 PM IST,
    Updated On - June 9, 2024 / 10:39 PM IST

 हीलब्रॉन (जर्मनी), नौ जून (भाषा) भारत के शीर्ष रैंक के एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने रविवार को यहां स्विट्जरलैंड के अलेक्जेंडर रिट्सचर्ड को हराकर नेकारकप एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता को जीत लिया।

नागल ने तीन सेट तक चले मुकाबले को  6-1, 7-6(7-5), 6-3 से अपने नाम कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को प्रबल कर लिया।

वह इस जीत के बाद सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 80 में प्रवेश कर जायेंगे। पेरिस ओलंपिक से जुड़ी आधिकारिक घोषणा सोमवार को हो सकती है।

तीसरी वरीयता प्राप्त नागल को पहला सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।  रिट्सचर्ड ने दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी और 7-6 से जीत लिया।

नागल ने तीसरे सेट में अपने खेल के स्तर को ऊंचा करते हुए 6-3 की जीत के साथ मुकाबला अपने नाम किया।

इस जीत से 26 साल के खिलाड़ी ने इंडियन वेल्स मास्टर्स और मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की कर ली।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर