Cheteshwar Pujara Retirement News: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान
Cheteshwar Pujara Retirement News: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Cheteshwar Pujara Retirement News/Image Credit: Cheteshwar Pujara X Handle
- भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास ले लिया है।
- पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है।
- चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पारा एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान किया है।
नई दिल्ली: Cheteshwar Pujara Retirement News: भारतीय क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। चेतेश्वर पुजारा ने 20 साल तक क्रिकेट खेला है। चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2005 में खेला था। उनका पहला मैच एक फर्स्ट क्लास मैच था, जो कि सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला गया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच भी फर्स्ट क्लास के तौर पर फरवरी 2025 में गुजरात के खिलाफ खेला।
पुजारा का 13 साल का रहा इंटरनेशनल करियर
चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कदम साल 2010 में रखे थे। पुजारा ने अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में एक टेस्ट मैच में किया था। इतना ही नहीं चेतेश्वर पुजारा ने साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में वनडे में डेब्यू किया था। पुजारा का वनडे करियर तो ज्यादा नहीं चला मगर टेस्ट क्रिकेट में उनके पांव डेब्यू के बाद अगले 13 साल तक जमे रहे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जून 2023 में खेला था।
View this post on Instagram

Facebook



