चीन में होने वाली ट्रैक इंडोर विश्व प्रतियोगिता लगातार दूसरे साल स्थगित

चीन में होने वाली ट्रैक इंडोर विश्व प्रतियोगिता लगातार दूसरे साल स्थगित

चीन में  होने वाली ट्रैक इंडोर विश्व प्रतियोगिता लगातार दूसरे साल स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: December 10, 2020 10:04 am IST

मोनाको, 10 दिसंबर (एपी) चीन में होने वाली ट्रैक एवं फील्ड इंडोर विश्व चैंपियनशिप को लगातार दूसरे साल भी स्थगित कर दिया गया।

विश्व एथलेटिक्स ने गुरुवार को बताया कि नानजिंग शहर को 2020 में इसकी मेजबानी करनी थी जिसे अगले साल मार्च के लिए टाल दिया गया था। इसका आयोजन हालांकि अब मार्च 2021 में भी नहीं हो सकेगा।

इस खेल की संचालन संस्था ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘ अगले साल के शुरुआत में भी कोविड-19 को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। हम महामारी के इस दौर में बड़े समूह में लोगों को लाने और इस जोखिम से निपटने के लिए मेजबान देश की महामारी रोकथाम नीति पर भरोसा करते है।’’

 ⁠

नानजिंग इस महामारी का शुरुआती केन्द्र माने जाने वाले वुहान से 530 किलोमीटर दूर है।

विश्व एथलेटिक्स ने कहा कि इस शहर ने 2023 में इन खेलों की मेजबानी की हामी भरी है। इसके अगले सत्र का आयोजन 2022 में सर्बिया के बेलग्रेड में होगा।

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में