नेरोका को हराकर शीर्ष पर स्थिति मजबूत करने उतरेंगे चर्चिल ब्रदर्स

नेरोका को हराकर शीर्ष पर स्थिति मजबूत करने उतरेंगे चर्चिल ब्रदर्स

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

अहमदाबाद, 23 फरवरी (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स की टीम बुधवार को यहां नेरोका एफसी के खिलाफ जीत के साथ आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट की अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

चर्चिल की टीम ने पिछले मैच में चेन्नई सिटी को हराकर तीन मैच बाद जीत का स्वाद चखा और आठ मेचों में 16 अंक के साथ दोबारा शीर्ष पर पहुंच गई।

फर्नांडो वारेला की टीम अब नेरोका के खिलाफ तीन अंक जीतकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी।

नेरोका ने रीयल कश्मीर के खिलाफ 3-4 की हार के बाद वापसी करते हुए पिछले मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी को हराया था। इस जीत के बावजूद हालांकि टीम आठ मैचों में आठ अंक के साथ 10वें स्थान पर चल रही है।

शीर्ष छह में जगह बनाने के लिए नेराका को कम से कम अपने अंतिम दो मैच जीतने होंगे।

नेरोका के कोच गिफ्ट रेइखान ने कहा, ‘‘हमने रीयल कश्मीर के खिलाफ तीन गोल किए और इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए सुदेवा दिल्ली को हराया। यह काफी सकारात्मक संकेत है। हमारा मानना है कि हम गोल कर सकते हैं और जीत दर्ज कर सकते हैं। हमारी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए मैं खिलाड़ियों को श्रेय देना चाहता हूं।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

सुधीर