आस्ट्रेलिया में कथित फुटबॉल मैच फिक्सिंग में क्लब टीम का कप्तान और दो अन्य खिलाड़ी गिरफ्तार

आस्ट्रेलिया में कथित फुटबॉल मैच फिक्सिंग में क्लब टीम का कप्तान और दो अन्य खिलाड़ी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 03:05 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 03:05 PM IST

सिडनी, 17 मई (एपी) आस्ट्रेलियाई पेशेवर फुटबॉल में शुक्रवार को लीग क्लब मैकार्थर एफसी के कप्तान द्वारा दो युवा साथी खिलाड़ियों को जानबूझकर पीला कार्ड हासिल करने के लिए 10,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि देने के आरोपों के बाद तहलका मच गया।

इसमें मैकार्थर एफसी के कप्तान उलीसेस डाविला तथा साथी खिलाड़ी कीरिन बाकुस और क्लेटन लुईस को मैच फिक्सिंग में कथित लिप्तता के कारण गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का कहना है कि जीतने के लिए सैकड़ों हजार डॉलर की राशि दी गयी।

शुक्रवार को सभी तीनों खिलाड़ियों को आधिकारिक रूप से आरोपित किया गया और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। डाविला 24 जून को अदालत में पेश होंगे।

जांचकर्ताओं का आरोप है कि 24 नवंबर और नौ दिसंबर को खेले गये मैच के दौरान पीले कार्ड के लिए छेड़छाड़ की गयी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 20 अप्रैल और चार मई को मैच के दौरान भी इसी तरह के प्रयास किये गये जो सफल नहीं हो सके।

फुटबॉल आस्ट्रेलिया ने कहा कि उसे शुक्रवार को सुबह खिलाड़ियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी थी और वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे थे।

एपी नमिता मोना

मोना