कोको गॉफ और एम्मा नवारो सेमीफाइनल में
कोको गॉफ और एम्मा नवारो सेमीफाइनल में
ऑकलैंड, पांच जनवरी (एपी) अमेरिकी ओपन चैंपियन कोको गॉफ ने वर्षा से प्रभावित क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां फ्रांस की वारवरा ग्रेचेवा को सीधे सेट में हराकर ऑकलैंड टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
शीर्ष वरीय और गत चैंपियन कोको गॉफ ने सिर्फ 52 मिनट में मुकाबला 6-1, 6-1 से जीता।
कोको गॉफ ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है जबकि पिछले साल भी खिताबी जीत के दौरान उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया था।
बारिश के कारण मुकाबले की शुरुआत में विलंब हुआ और बादलों के बीच मुकाबले में रुकावट की आशंका बन रही थी लेकिन कोको गॉफ ने पांच ऐस के साथ जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में कोको गॉफ की भिड़ंत हमवतन अमेरिकी एम्मा नवारो से होगी जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की पेत्रा मार्टिच को 6-4, 6-3 से हराया।
एपी सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



