रोम, 14 मई (एपी) कोको गॉफ ने मीरा एंड्रीवा को सीधे सेट में हराकर बुधवार को यहां इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
गॉफ ने एंड्रीवा को 6-4, 7-6 से हराकर तीसरी बार इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश किया।
गॉफ की 18 साल की ऍड्रीवा के खिलाफ यह चार मैच में चौथी जीत है। उन्होंने इससे पहले 2023 में फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन तथा दो हफ्ते पहले मैड्रिड में भी एंड्रीवा को हराया था।
गॉफ अगले दौर में नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका और झेंग किनवेन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी।
एपी सुधीर
सुधीर