बीएआई पैरा बैडमिंटन के लिए कोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

बीएआई पैरा बैडमिंटन के लिए कोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

बीएआई पैरा बैडमिंटन के लिए कोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया
Modified Date: December 20, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: December 20, 2025 1:01 pm IST

रायपुर, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने यहां 16 से 20 दिसंबर तक पैरा बैडमिंटन (ग्रासरूट) के लिए अपना पहला कोच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, जो देश में इस खेल के कोचिंग ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में पैरा बैडमिंटन में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भारत भर के प्रशिक्षकों को एक साथ प्रशिक्षण दिया गया।

यह कार्यक्रम द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता गौरव खन्ना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जो भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच हैं।

 ⁠

प्रतिभागियों को दिव्यांग जागरूकता, पैरा खेल प्रशासन, वर्गीकरण प्रणाली, सहायक उपकरण, कोचिंग पद्धति, चिकित्सा सहायता आदि के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

भारत पैरा बैडमिंटन में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 2024 बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में 18 पदक जीते थे। उन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भी पांच पदक हासिल किए थे।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में