विश्व कप फाइनल के दौरान मैदान पर घुसने वाले को अदालत ने जमानत दी

विश्व कप फाइनल के दौरान मैदान पर घुसने वाले को अदालत ने जमानत दी

विश्व कप फाइनल के दौरान मैदान पर घुसने वाले को अदालत ने जमानत दी
Modified Date: November 21, 2023 / 10:22 pm IST
Published Date: November 21, 2023 10:22 pm IST

अहमदाबाद, 21 नवंबर (भाषा) गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप क्रिकेट फाइनल के दौरान फलस्तीन के समर्थन में टी-शर्ट पहनकर मैदान पर घुसने के आरोप में गिरफ्तार एक ऑस्ट्रेलियाई वेन जॉनसन को जमानत दे दी।

अदालत ने एक दिन पहले जॉनसन को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

शहर अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जॉनसन को मंगलवार शाम को अदालत में पेश किया गया जिसने उसे इस शर्त पर जमानत पर रिहा कर दिया कि वह जांच में सहयोग करेगा और अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करेगा।

 ⁠

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के दौरान जब विराट कोहली क्रीज पर थे तब जॉनसन सुरक्षा घेरे से बचकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर पहुंच गया था। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया था।

जॉनसन को पुलिस ने आपराधिक अतिक्रमण और लोक सेवकों को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जांच सोमवार को शहर की अपराध शाखा को सौंप दी गई जिसने पुलिस से जॉनसन की हिरासत ले ली और आगे की जांच के लिए उसकी रिमांड मांगने के लिए उसे गांधीनगर की अदालत में पेश किया था।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में