कोविड-19 के कारण स्विट्जरलैंड- यूक्रेन मैच पर खतरा

कोविड-19 के कारण स्विट्जरलैंड- यूक्रेन मैच पर खतरा

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

बर्न, 17 नवंबर (भाषा) यूक्रेन की टीम में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले मिलने के बाद मेजबान स्विट्जरलैंड फुटबॉल महासंघ ने कहा कि वह इस मैच के आयोजन को लेकर यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल महासंघों का संघ) के फैसले का इंतजार कर रहा है।

स्विट्जरलैंड में हुए परीक्षण में यूक्रेन के छह खिलाड़ी पॉजिटिव मिले है। लेकिन यूक्रेन की फुटबॉल महासंघ का कहना है कि छह में से दो को खेलने के लिए छूट मिलनी चाहिए क्योंकि सर्गेई क्रिवत्व और जूनियर मोराएस पहले पॉजिटिव मिले थे और उनके शरीर में अब एंडीबॉडी है।

यूक्रेन को इस मैच को छोड़ने के लिए मजबूर किया जा सकता है। मैच यह तय करेगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम दूसरे टीयर में रेलिगेट होगी।

इस ग्रुप में जर्मनी और स्पेन की टीमें भी है।

भाषा

आनन्द नमिता

नमिता