फुटबॉल विश्व कप के दौरान दर्शकों के लिये कोविड जांच अनिवार्य

फुटबॉल विश्व कप के दौरान दर्शकों के लिये कोविड जांच अनिवार्य

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

जिनेवा, 29 सितंबर ( भाषा ) फुटबॉल विश्व कप के दौरान कतर जाने वाले दर्शकों के लिये कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा । आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

इसके साथ ही 18 वर्ष और उससे अधिक के दर्शकों को सरकारी फोन ऐप एथेराज भी डाउनलोड करना होगा जिससे उनकी गतिविधियों और स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जायेगी ।

विश्व कप आयोजकों ने कहा ,‘‘ इंडोर सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिये एथेराज का हरा संकेत जरूरी होगा ।’’

20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में दर्शकों के लिये कोरोना टीकाकरण अनिवार्य नहीं है ।

दर्शकों को कतर पहुंचने से 48 घंटे पहले ही नेगेटिव पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी या 24 घंटे पहले का आधिकारिक रैपिड एंटीजेन टेस्ट दिखाना जरूरी है ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द