क्रिकेटर ऋचा घोष बनीं पश्चिम बंगाल पुलिस की डीएसपी, सिलीगुड़ी में एसीपी की जिम्मेदारी संभाली

क्रिकेटर ऋचा घोष बनीं पश्चिम बंगाल पुलिस की डीएसपी, सिलीगुड़ी में एसीपी की जिम्मेदारी संभाली

क्रिकेटर ऋचा घोष बनीं पश्चिम बंगाल पुलिस की डीएसपी, सिलीगुड़ी में एसीपी की जिम्मेदारी संभाली
Modified Date: December 3, 2025 / 06:34 pm IST
Published Date: December 3, 2025 6:34 pm IST

कोलकाता, तीन दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को बताया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रही ऋचा घोष पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर राज्य पुलिस बल में शामिल हो गई हैं और सिलीगुड़ी में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के रूप में जिम्मेदारी संभाली।

अधिकारियों ने बताया कि 22 वर्षीय घोष ने सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय में पद संभाला जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य सदस्यों से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पिछले महीने एक सार्वजनिक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई घोषणा के बाद हुई।

घोष ने आठ नवंबर को वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए कोलकाता स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय का दौरा किया था।

 ⁠

पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में कहा, ‘‘महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की अहम सदस्य ऋचा घोष आज डीएसपी के पद पर राज्य पुलिस में जुड़ गई हैं। उन्हें सिलीगुड़ी आयुक्तालय में एसीपी नियुक्त किया गया है। ’’

पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘‘पश्चिम बंगाल पुलिस परिवार में स्वागत है ऋचा। ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में