Sachitra Senanayake arrested

Sachitra Senanayake Arrested: एशिया कप 2023 के बीच बड़ी खबर, मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए ये स्टार खिलाड़ी, मचा हड़कंप

Sachitra Senanayake arrested: एशिया कप 2023 के बीच बड़ी खबर, मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए ये स्टार खिलाड़ी, मचा हड़कंप

Edited By :   Modified Date:  September 6, 2023 / 02:54 PM IST, Published Date : September 6, 2023/2:51 pm IST

नई दिल्ली। Sachitra Senanayake arrested एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। 9 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 खेला जाएगा। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, श्रीलंका के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके की मुश्किलें बढ़ गई है। बुधवार को मैच फिक्सिंग के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आज सुबह सेनानायके ने आत्मसमर्पण किया, इसके बाद खेल की भ्रष्टाचार जांच ईकाई ने उन्हें गिरफ्तार किया।

Read More: G20 Summit: 10 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश, राजधानी से बाहर नहीं जाएंगे शिक्षा विभाग के कर्मचारी 

Sachitra Senanayake arrested जानकारी के अनुसार, पिछले महीने ही खेल की भ्रष्टाचार जांच ईकाई ने उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी। आरोपों के मुताबिक, सेनानायके ने कथित तौर पर 2020 में लंका प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में मैच फिक्स करने के लिए दुबई से फोन पर दो क्रिकेटरों से संपर्क किया था।

Read More: भारत दैट वाज इंडिया’ करने की सियासी स्टंटबाजी

श्रीलंका के लिए खेला तीनों फॉर्मेट में

आपको बता दें कि 38 साल के सचित्रा सेनानायके ने साल 2012 और 2016 के बीच एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। जिसमें उन्होंने ने एक भी विकेट नहीं लिया था। जिसके बाद उन्होंने 53 और टी20 में 25 विकेट झटके। उन्होंने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आठ मैच भी खेले।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें