CSK vs RR IPL 2023 : आज चेन्नई से भिड़ेगी राजस्थान, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
CSK vs RR IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
Rajasthan team reached the top after defeating Chennai
नई दिल्ली : CSK vs RR IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन में कमाल की फॉर्म में चल रही हैं। एक ओर सीएसके ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था। तो वहीं राजस्थान ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी. दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट
CSK vs RR IPL 2023 : चेन्नई के एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन हैं। ऐसे में यहां फैंस को चौके और छक्कों की बारिश होते हुए नजर आ सकती है। हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलते नजर आ सकती है। पर शाम के वक्त ओस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकती है। ऐसे में ट़ॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बड़ा फायदा हो सकता है।
कब और कहां देख सकेंगे लाइव
CSK vs RR IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला आज चेन्नई के एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं।
CSK और राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11
CSK प्लेइंग 11:
मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा , एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रीटोरियस, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे।
आरआर प्लेइंग 11 :
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, वाई चहल।

Facebook



