सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो के बीच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कहा – उसे इसी की जरूरत है

Ravi Shastri on Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का ख़राब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।

सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो के बीच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कहा – उसे इसी की जरूरत है
Modified Date: April 12, 2023 / 09:04 am IST
Published Date: April 12, 2023 9:04 am IST

नई दिल्ली : Ravi Shastri on Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का ख़राब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। सूर्या ने IPL 2023 के अपने तीन मैचों में 15, 1 और 0 रन का स्कोर बनाया है। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव लगातार तीन पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप शो पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : DC vs MI IPL 2023 : तेज शुरुआत से लेकर अंतिम गेंद के रोमांच तक, जानें कैसे मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को दी मात 

सूर्या को लेकर रवि शास्त्री ने दिया चौकाने वाला बयान

Ravi Shastri on Suryakumar Yadav : भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार यादव से अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ा अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है। मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली थी, लेकिन मौजूदा सीजन के शुरुआती 3 मुकाबलों में वह 15, 1 और 0 रन की पारी ही खेल पाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में वह खाता खोलने में नाकाम रहे थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ और ‘मुंबई इंडियंस’ के बाद ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड… 

अंधकार के बाद प्रकाश होता : शास्त्री

Ravi Shastri on Suryakumar Yadav : रवि शास्त्री ने दिल्ली के खिलाफ टीम के तीसरे मैच से पहले सूर्यकुमार का जिक्र करते हुए कहा, ‘अंधकार के बाद प्रकाश होता। सूर्यकुमार इस चीज को बहुत जल्द महसूस करने वाला है। उसे मेरी यही सलाह होगी की पारी की शुरुआत में थोड़ा समय ले। समय से मेरा मतलब 20-30 मिनट नहीं, वह छह से आठ गेंद की पारी के बाद लय हासिल कर लेगा।’ इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘एक अच्छी पारी से उसकी परेशानी दूर हो जाएगी। उसे इसी की जरूरत है।’ बता दें कि पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडोर्फ की उम्दा गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया जो मेजबान टीम की चार मैच में चौथी हार है।

यह भी पढ़ें : इन राशियों पर बनेगा ‘भैरवाष्टक योग’, जातकों की चमक उठेगी किस्मत, होगी धन की प्राप्ति 

मुंबई इंडियंस ने खोला जीत का खाता

Ravi Shastri on Suryakumar Yadav : दिल्ली के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने सलामी बल्लेबाज रोहित (45 गेंद में 65 रन, छह चौके, चार छक्के) के अर्धशतक के अलावा इशान किशन (31) के साथ उनकी पहले विकेट की 71 और ललित यादव (41 गेंद में 29 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर चार विकेट पर 173 रन बनाकर तीन मैच में मौजूदा टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। मुंबई ने 12वें ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर रनों का शतक पूरा कर लिया था, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने अंतिम ओवर में प्रभावी गेंदबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.