डेविड मिलर को टी20 विश्व कप खेलने के लिये मेडिकल मंजूरी मिली

डेविड मिलर को टी20 विश्व कप खेलने के लिये मेडिकल मंजूरी मिली

डेविड मिलर को टी20 विश्व कप खेलने के लिये मेडिकल मंजूरी मिली
Modified Date: January 31, 2026 / 05:29 pm IST
Published Date: January 31, 2026 5:29 pm IST

जोहानिसबर्ग, 31 जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के सीनियर बल्लेबाज डेविड मिलर को अगले सप्ताह शुरू हो रहा टी20 विश्व कप खेलने के लिये मेडिकल मंजूरी मिल गई ।

मिलर को एसए 20 के दौरान मांसपेशी में खिंचाव आ गया था । क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि वह रविवार को दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ मुंबई रवाना होंगे ।

सीएसए ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ,‘‘ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को भारत और श्रीलंका में आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2026 खेलने के लिये मेडिकल मंजूरी मिल गई है।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ एसए 20 में पार्ल रॉयल्स के लिये खेलते हुए मिलर की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था लेकिन इस सप्ताह उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है । वह रविवार को टीम के साथ जोहानिसबर्ग से मुंबई रवाना होंगे ।’’

पिछली उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है । उसे नौ फरवरी को अहमदाबाद में कनाडा से पहला मैच खेलना है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में