टी20 विश्व कप में डिकॉक और यानसेन का प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहेगा: डुमिनी

टी20 विश्व कप में डिकॉक और यानसेन का प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहेगा: डुमिनी

टी20 विश्व कप में डिकॉक और यानसेन का प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहेगा: डुमिनी
Modified Date: January 8, 2026 / 05:01 pm IST
Published Date: January 8, 2026 5:01 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) पूर्व स्टार बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने का मानना है कि भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक और मार्को यानसेन जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम रहेगा।

दक्षिण अफ्रीका में चल रही एसए20 लीग में विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक का बल्ला खूब रन उगल रहा है लेकिन ऑलराउंडर यानसेन ने पिछले कुछ समय में सभी प्रारूपों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। एसए20 लीग के मौजूदा सत्र में 205 रन के साथ डिकॉक फिलहाल दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

डुमिनी ने ‘एसए20’ द्वारा आयोजित ऑनलाइन मीडिया बातचीत के दौरान कहा,‘‘अगर आप क्विंटन डिकॉक के नजरिए से सोचें तो कुछ समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बाद और वह जिस तरह के प्रतिस्पर्धी हैं उसे देखते हुए वह निश्चित रूप से चाहते हैं कि उन्हें चयनकर्ताओं और टीम से जो समर्थन मिल रहा है उसके हिसाब से वह प्रदर्शन करें और वह निश्चित रूप से ऐसा करते भी हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि अगर क्विंटन डिकॉक अच्छी फॉर्म में होते हैं तो इससे हमेशा दक्षिण अफ्रीकी टीम का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है। तो उम्मीद है कि फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप तक यह जारी रहेगा।’’

भारत में पिछले महीने हुई सीमित ओवरों की श्रृंखला में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले यानसेन की सराहना करते हुए डुमिनी ने कहा, ‘‘उसका (यानसेन) फॉर्म सच में बहुत अच्छा रहा है और ऑलराउंडर होने से निश्चित रूप से आपका चयन थोड़ा और आसान हो जाता है। सही संयोजन मिलना बहुत जरूरी है। और अगर आपके पास मार्को यानसेन जैसा काबिल खिलाड़ी शीर्ष फॉर्म में है और यह निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में एक शानदार मौका देता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मार्को यानसेन में सीखने की गहरी दिलचस्पी है और यह देखना शानदार है कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपने खेल में लगातार आगे बढ़ रहा है। उसके लिए प्रदर्शन में निरंतरता लाने का सही समय है।’’

उन्होंने आगे कहा,‘‘ उसमें सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनने की सारी खूबियां हैं, विशेषकर सीमित ओवरों के प्रारूप में। लेकिन वह सभी प्रारूप में ऐसा कर रहा है। तो यह देखना बहुत अच्छा है।’’

टी20 विश्व कप से ठीक पहले एसए20 लीग के आयोजन से दक्षिण अफ्रीका को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की तैयारी करने और लय हासिल करने शानदार मौका मिलेगा।

टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में सात फरवरी 2026 से शुरू होगा जबकि एसए20 लीग 26 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक खेली जाएगी। एसए20 लीग के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीन मैच की टी20 श्रृंखला खेलेगी।

डुमिनी के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी टीम के पास टी20 विश्व कप से पहले लय और आत्मविश्वास हासिल करने का शानदार मौका है।

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक विश्व कप के लिए काफी अच्छी तैयारी की जरूरत है। उन्हें विश्व कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैच भी खेलने हैं। सभी टी20 विश्प कप के लिए तैयार रहने का सबसे अच्छा मौका चाहते हैं और एसए20 लीग से दक्षिण अफ्रीका के पास शानदार मौका है।’’

डुमिनी ने कहा, ‘‘हो सकता है कि हालात थोड़े अलग हों (भारत और दक्षिण अफ्रीका के) लेकिन इससे भी जरूरी यह है कि आप आत्मविश्वास कैसे हासिल करते हैं? लय से आत्मविश्वास आता है। और अगर आप एसए20 के जरिए, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैच के जरिए लय हासिल करते हैं तो आप विश्व कप में जाने से पहले खुद को सबसे अच्छा मौका देते हैं।’’

एसए20 के मौजूदा सत्र में 11 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज ओटनील बार्टमैन टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे लेकिन डुमिनी ने उनके प्रदर्शन और जज्बे की सराहना की।

डुमिनी ने कहा, ‘‘मैं उसकी (बार्टमैन की) तारीफ करूंगा। चयन नहीं होने के बाद जिस तरह से उसने एसए20 में अब तक प्रदर्शन किया है वह निश्चित रूप से बार्टमैन के जज्बे को दिखाता है।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में