डिकॉक का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को दिया 195 रन का लक्ष्य |

डिकॉक का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को दिया 195 रन का लक्ष्य

डिकॉक का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को दिया 195 रन का लक्ष्य

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 10:13 PM IST, Published Date : June 19, 2024/10:13 pm IST

नॉर्थ साउंड, 19 जून (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (74 रन) के धमाकेदार अर्धशतक और कप्तान एडेन मार्कराम के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 110 रन की साझेदारी से बुधवार को यहां टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के अपने शुरूआती मैच में अमेरिका के खिलाफ चार विकेट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया

डिकॉक ने धीमी और स्पिनरों के लिए मुफीद मानी जा रही पिच पर अमेरिका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 40 गेंद की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाकर टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

शीर्ष क्रम में डिकॉक की आतिशी पारी के अलावा मार्कराम ने 32 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 46 रन का योगदान दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप चरण में शीर्ष क्रम के फ्लाप शो की चिंता दूर करने में मदद मिली।

अंत में हेनरिच क्लासेन ने नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की नाबाद साझेदारी निभायी।

अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने 21 रन देकर और हरमीत सिंह ने दो दो विकेट चटकाये।

डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत के बाद आक्रामक होना शुरू किया। टीम ने रीजा हेंड्रिक्स (11) का विकेट पावरप्ले में गंवा दिया जो नेत्रवलकर का शिकार हुए। डिकॉक ने मार्कराम के साथ मिलकर तेजी से रन जुटाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

डिकॉक ने जसदीप सिंह के पहले ओवर में ही 28 रन जोड़ दिये जिसमें तीन छक्के और दो चौके जड़े थे।

अमेरिका ने अगले ओवर में स्पिनरों को गेंदबाजी पर लगाया। लेकिन डिकॉक ने आक्रामकता कायम रखते हुए बायें हाथ के स्पिनर नोसथुश केनजिगे पर दो चौके लगा दिये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में एक विकेट पर 64 रन बना लिये थे।

डिकॉक ने अमेरिकी गेंदबाजों की गलतियों का पूरा फायदा उठाया और नौवें ओवर में हरमीत के ओवरस्टेप करने पर 26 गेंद में पचासा पूरा किया।

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 12वें ओवर में कोरी एंडरसन पर भी दो चौकों और एक छक्के से 17 रन बना दिये।

पर वह 12वें ओवर में हरमीत की फुल टॉस गेंद पर डीप मिडिवकेट में शायन जहांगीर को कैच देकर पवेलियन लौट गये।

अगली गेंद पर हरमीत ने डेविड मिलर को आउट करके लगातार दूसरा विकेट लिया।

अमेरिका ने फिर नेत्रवलकर को गेंदबाजी पर लगाया। बायें हाथ के इस गेंदबाज ने भी निराश नहीं किया और मार्कराम की पारी का अंत किया।

अली खान ने डाइव करते हुए कैच लेकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान को अर्धशतक नहीं बनाने दिया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)