दिल्ली और पुडुचेरी के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में बडोनी की जगह लेने के लिए मुकाबला

दिल्ली और पुडुचेरी के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में बडोनी की जगह लेने के लिए मुकाबला

दिल्ली और पुडुचेरी के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में बडोनी की जगह लेने के लिए मुकाबला
Modified Date: October 31, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: October 31, 2025 9:34 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली और पुडुचेरी के बीच ग्रुप डी रणजी ट्रॉफी मैच से पहले नियमित कप्तान आयुष बडोनी की जगह लेने के लिए युवा प्रियांश आर्य, तेजस्वी दहिया और अनुभवी हिम्मत सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

मेजबान टीम को दो सत्र पहले घरेलू मैदान पर पुडुचेरी से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। 2023-24 सत्र के दौरान बादलों से घिरे मौसम में पुडुचेरी के तेज गेंदबाज गौरव यादव ने 10 विकेट लेकर दिल्ली की पूरी टीम को हिलाकर रख दिया था। यह घरेलू मैदान पर उनकी सबसे शर्मनाक हार में से एक थी जिसमें वे दोनों पारियों (145 और 148) में 150 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और पुडुचेरी ने नौ विकेट से जीत हासिल की।

इसे संयोग ही कहेंगे क्योंकि बडोनी के राष्ट्रीय टीम में जाने के बाद (भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए) इस मैच में यश धुल फिर से कप्तानी करेंगे।

 ⁠

बडोनी की अनुपस्थिति खलेगी क्योंकि वह सिर्फ मध्यक्रम में मजबूती और आक्रामकता ही प्रदान नहीं करते बल्कि अपनी प्रभावी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से महत्वपूर्ण सफलताएं भी दिलाते हैं।

दिल्ली टीम का चयन हमेशा से सवालों के घेरे में रहा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम एकादश में बडोनी की जगह कौन लेगा।

प्रियांश, तेजस्वी और हिम्मत के रूप में तीन विकल्प मौजूद हैं। हालांकि अर्पित राणा को मौका देने के लिए प्रियांश को पहले दो मैचों में बेंच पर बैठाया गया।

इस मैच के बाद एमर्जिंग एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले प्रियांश के भारत अंडर-23 शिविर में शामिल होने की उम्मीद है, ऐसे में कुछ लोगों का मानना ​​है कि अगर उन्हें लाल गेंद के प्रारूप में ही सही कुछ मैच खेलने का मौका दिया जाए तो यह उनके और टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा।

पर वह चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज नहीं हैं इसलिए संभावित दावेदार दाएं हाथ के बल्लेबाज तेजस्वी हैं जिन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ़ अपने पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था।

हिम्मत को कुछ समर्थन मिल रहा है लेकिन 33 प्रथम श्रेणी मैचों में सिर्फ दो शतक और 36 की औसत से बनाए रन उनके खिलाफ जा रहे हैं।

गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह, छोटे कद के सिद्धांत शर्मा की जगह लेने की दौड़ में हैं।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में