बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, मयंक अग्रवाल की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली कमान
Dhawan will be the captain of Punjab Kings: शिखर धवन 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग में मयंक अग्रवाल की जगह पंजाब किंग्स की टीम की कमान संभालेंगे। यह फैसला बुधवार को फ्रेंचाइजी की बोर्ड की बैठक में लिया गया।
Punjab Kings captain changed, Mayank Agarwal was replaced by this legendary player
नई दिल्ली। Dhawan will be the captain of Punjab Kings: अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग में मयंक अग्रवाल की जगह पंजाब किंग्स की टीम की कमान संभालेंगे। यह फैसला बुधवार को फ्रेंचाइजी की बोर्ड की बैठक में लिया गया। अग्रवाल इस साल के शुरू में अपनी टीम को आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंचाने में नाकाम रहे थे और इसलिए उनको कप्तान पद से हटाया जाना तय था।
Dhawan will be the captain of Punjab Kings: केएल राहुल के लखनऊ सुपर जाइंट्स से जुड़ने के फैसले के बाद अग्रवाल को 2022 के सत्र के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था। टीम उनकी अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और स्वयं अग्रवाल भी 16.33 की औसत से 196 रन ही बना पाए। फ्रेंचाइजी पिछले साल ही धवन को कप्तान बनाने पर विचार कर रही थी, लेकिन उसने अग्रवाल के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला किया था।
यहां लोग मौत के पहले ही खरीद लेते हैं कफन और कब्र, अंतिम जनाजे के लिए करते हैं पूरी शॉपिंग
Dhawan will be the captain of Punjab Kings: आईपीएल के सूत्रों ने पीटीआई से कहा,‘‘ बोर्ड ने धवन को कप्तान बनाने का फैसला किया है। उन्हें आईपीएल में एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अच्छा अनुभव है और उन्होंने टीम के लिए अपने पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था।’
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



