CSK New Captain Ruturaj Gaikwad : धोनी ने एक साल पहले ही दे दिया था संकेत, कप्तानी मिलने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने किया बड़ा खुलासा
CSK new Captain Ruturaj Gaikwad : गायकवाड़ को कप्तानी का पद मिलने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
CSK New Captain Ruturaj Gaikwad
CSK new Captain Ruturaj Gaikwad : नई दिल्ली। IPL 2024 का आगाज आज से होने वाला है। लेकिन ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा ऐलान किया था। महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हटा दिया गया है और उसकी जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग पांच बार खिताब अपने नाम की है। जिसके बाद अब आईपीएल 2024 शुरु होने से एक दिन पहले टीम ने बड़ा फैसला लिया है और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान संभालने का मौका दिया है।
इससे पहले आईपीएल 2022 में मैच शुरू होने से एक दिन पहले चेन्नई टीम ने बड़ा बदलाव किया था और रवींद्र जडेजा कप्तान बनाया था। लेकिन उनका यह कदम बैकफायर कर गया था। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम का प्रदर्शन खराब रहा था। खुद जडेजा का प्रदर्शन भी बेकार हुआ था। तब जडेजा की जगह धोनी को मिडसीजन में कप्तान के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी।
गायकवाड़ को पहले की मिल गया था संकेत
चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी गायकवाड़ को कप्तानी का पद मिलने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी ने पिछले साल ही उन्हें तैयार रहने के लिए कहकर उनकी संभावित कप्तानी की भूमिका का संकेत दे दिया था। गायकवाड़ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ भी बदलने की ज़रूरत है।
मुझे माही भाई ने पिछले साल ही हिंट दे दिया था और कहा था कि तैयार रहो। यह नहीं होना चाहिए कि तुम्हें यह शॉकिंग लगे। जब हम कैम्प में आए तो उन्होंने मुझे कुछ प्रैक्टिस मैच का हिस्सा बनवाया। मुझे याद है जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी और अपनी नई भूमिका के बारे में जिक्र किया था। इसके बाद हर कोई मेरी तरफ ही देख रहा था और पूछ रहा था कि क्या वह अगले कप्तान बनने वाले हैं।’

Facebook



