ध्रुव और तनीषा बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में
ध्रुव और तनीषा बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में
निंगबो (चीन), आठ अप्रैल (भाषा) ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने मंगलवार को यहां बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के कड़े मुकाबले में मलेशिया के हू पैंग रोन और सु यिन चेंग को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
ध्रुव और तनीषा की भारतीय जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में मलेशियाई प्रतिद्वंद्वियों को 51 मिनट में 15-21, 21-12, 21-11 से हराया।
ध्रुव और तनीषा का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के होंग वेई ये और निकोल गोंजालेस चान से होगा।
तीन अन्य भारतीय मिश्रित युगल जोड़ियों को हालांकि पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियथ की जोड़ी को सून हुआत गोह और शेवोन जेमी लाइ की तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ 18-21, 19-21 से शिकस्त मिली।
असित सूर्या और अमृता प्रमुथेश भी मलेशियाई जोड़ी थुलित पल्लियागुरु और पंचाली अधिकारी के खिलाफ 9-21, 11-21 से हार गए।
रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गड्डे की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने रॉय किंग याप और वैलेरी सियो की एक अन्य मलेशियाई जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन 56 मिनट में 21-18, 17-21, 17-21 से हार गई।
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



