दिव्या ने रक्षिता को हराकर विश्व जूनियर शतरंज में एकल बढ़त कायम रखी

दिव्या ने रक्षिता को हराकर विश्व जूनियर शतरंज में एकल बढ़त कायम रखी

दिव्या ने रक्षिता को हराकर विश्व जूनियर शतरंज में एकल बढ़त कायम रखी
Modified Date: June 11, 2024 / 10:31 pm IST
Published Date: June 11, 2024 10:31 pm IST

गांधीनगर, 11 जून (भाषा) भारत की अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख ने मंगलवार को यहां विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के लड़कियों के वर्ग के नौवें दौर में हमवतन रक्षिता रवि को हराकर आधा अंक की अपनी बढ़त बरकरार रखी।

अब चैम्पियनशिप में बस दो दौर बचे हैं। दिव्या के आठ अंक हो गए हैं। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वियों आर्मेनिया की मरियम मक्रतच्यान पर आधे अंक की बढ़त बना रखी है जिन्होंने स्विट्जरलैंड की सोफिया हरजलोवा को मात दी।

भारत की साची जैन ने बुल्गारिया की क्रास्तेवा बेलोस्लावा को हराया जिससे वह सात अंक लेकर अकेले तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। उन्हें भी दिव्या और मक्रतच्यान की तरह टूर्नामेंट में हार नहीं मिली है।

 ⁠

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में