रिकॉर्ड आठवीं बार सत्र के आखिर में नंबर वन रहेंगे जोकोविच

रिकॉर्ड आठवीं बार सत्र के आखिर में नंबर वन रहेंगे जोकोविच

  •  
  • Publish Date - November 13, 2023 / 11:49 AM IST,
    Updated On - November 13, 2023 / 11:49 AM IST

तूरिन, 13 नवंबर ( एपी ) 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने होल्गर रूने को 7 . 6, 6 . 7, 6 . 3 से हराकर आठवीं बार सत्र के आखिर में नंबर एक रैंकिंग हासिल करके अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया ।

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी जज्बाती और कठिन जीत थी । काफी दबाव था और यह जीत काफी मायने रखती है ।’’

जोकोविच ने दो साल पहले ही सर्वाधिक छह बार सत्र के आखिर में नंबर एक रहने का पीट सम्प्रास का रिकॉर्ड तोड़ा था । पिछले साल कार्लोस अलकाराज साल के अंत में शीर्ष पर थे ।

इस टूर्नामेंट के बाद जोकोविच 400 सप्ताह तक शीर्ष पर रहने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे । रोजर फेडरर 310 सप्ताह तक शीर्ष पर रहे हैं । वह अगर अगले सप्ताह ट्रॉफी जीत जाते हैं तो फेडरर को पछाड़कर सात बार सत्र का आखिरी फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे ।

एक अन्य मैच में यानिक सिनेर ने स्टेफानोस सिटसिपास को 6 . 4, 6 . 4 से हराया ।

एपी

मोना

मोना