आरसीबी के लिए योजनायें है, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इन्हें पस्त करना होगा: सीएसके कोच ब्रावो

आरसीबी के लिए योजनायें है, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इन्हें पस्त करना होगा: सीएसके कोच ब्रावो

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 09:25 PM IST

बेंगलुरु, 17 मई (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम लीग मुकाबले में गेंदबाजी की योजना बनाई है और अगर ‘विराट कोहली एंड कंपनी’ इनसे निपटने में विफल रहती है तो वे ‘अगले सत्र’ में प्लेऑफ में पहुंचने का प्रयास कर सकते हैं।

ब्रावो सीएसके के तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह को अपनी योजनाओं को लागू करने में मदद कर रहे हैं।

ब्रावो ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा ‘‘आपको प्रतिद्वंद्वी आरसीबी का सम्मान करना चाहिए। गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर हम अच्छी तरह से तैयारी कर रहे हैं, हमारे पास बहुत अच्छी योजनायें हैं। आरसीबी को हमारी योजनाओं को पस्त करने की कोशिश करनी होगी। और अगर वे ऐसा करते हैं, तो उनके लिए अच्छा है। लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके लिए अगला सत्र है। ’’

ब्रावो इस बात से खुश हैं कि सत्र के अधिकांश समय में सीनियर गेंदबाज दीपक चाहर के नहीं रहने के बावजूद गेंदबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी योजनाओं के बारे में नहीं बताना चाहता। लेकिन मुझे लगता है कि पिछला सत्र और मौजूदा सत्र काफी अच्छा रहा है जिसमें काफी युवा गेंदबाज हैं। ’’

ब्रावो ने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में अंतिम ओवर की गेंदबाजी बहुत महत्वपूर्ण है और ज्यादातर यह खेल का परिणाम तय करती है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द