2011 विश्व कप से बाहर होने के बाद मुझे और पत्नी को मिली थी जान से मारने की धमकी, दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

2011 विश्व कप से बाहर होने के बाद मुझे और पत्नी को मिली थी जान से मारने की धमकी, दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने खुलासा किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में हार के दौरान उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर एबी डिविलियर्स के रन आउट होने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी।मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। सह मेजबान भारत ने टूर्नामेंट जीता था।

read more: कोरोना मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 50 हजार रुपए, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने डुप्लेसिस के हवाले से कहा, ‘‘मैच के बाद मुझे जान से मारने की धमकी मिली। मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली। सोशल मीडिया पर हमारी धज्जियां उड़ा दी गई। यह काफी निजी हमला हो गया। काफी आपत्तिजनक चीजें कही गई जिन्हें मैं दोहरा नहीं सकता।’’

read more: पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 रोगियों को पृथक रहने के लिये स्कूलों…

उन्होंने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी इससे गुजरते हैं और इससे हम अपने आसपास के दायरे को काफी छोटा रखने के लिए बाध्य हो जाते हैं। यही कारण है कि मैंने अपने शिविर में ही सुरक्षित स्थान तैयार करने के लिए इतनी कड़ी मेहनत की।’’