पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 रोगियों को पृथक रहने के लिये स्कूलों में 'सुरक्षा गृह' बनाए | West Bengal government builds 'security homes' in schools to separate Covid-19 patients

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 रोगियों को पृथक रहने के लिये स्कूलों में ‘सुरक्षा गृह’ बनाए

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 रोगियों को पृथक रहने के लिये स्कूलों में 'सुरक्षा गृह' बनाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : May 18, 2021/10:57 am IST

कोलकाता, 18 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने उन जिलों में स्कूलों में कोविड-19 रोगियों के लिये ”सुरक्षा गृह” तैयार किये हैं, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विभाग ने विभिन्न जिला प्रशासनों से सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को सुरक्षा गृहों में तब्दील करने का निर्देश दिया था, जिनमें पर्याप्त संख्या में बिस्तर, आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन आपूर्ति और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों।

राज्य सरकार ने अस्पतालों में बिस्तर खाली कराने के मकसद से कोविड-19 रोगियों विशेषकर बिना लक्षण वाले मरीजों को पृथक करने के ये सुरक्षा गृह तैयार किये हैं।

भाषा

जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)