डस्टिन जॉनसन ने टूर चैम्पियनशिप गोल्फ में एक शॉट की बढ़त कायम की
डस्टिन जॉनसन ने टूर चैम्पियनशिप गोल्फ में एक शॉट की बढ़त कायम की
अटलांटा, छह सितंबर (एपी) अमेरिकी गोल्फर डस्टिन जॉनसन ने मुश्किल परिस्थितियों में टूर चैम्पियनशिप में शनिवार को दूसरे दौर के खेल के बाद 13 अंडर के स्कोर के साथ एक शॉट की बढत हासिल कर ली।
जॉनसन का यहां ईस्ट लेक में पहले दौर में तीन अंडर 67 के बाद शनिवार को दूसरे दौर में पार 70 का कार्ड खेला जिससे वह दक्षिण कोरिया के उभरते हुए गोल्फर सुंगजै इम से एक शॉट की बढ़त हासिल करने में सफल रहे। इम ने दूसरे दौर में छह अंडर 64 का स्कोर बनाया।
शीर्ष वरीयता के कारण जॉनसन ने इस टूर्नामेंट को 10 अंडर के स्कोर के साथ शुरू किया था।
एपी आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



