ईस्ट बंगाल ने सुपर कप में चेन्नईयिन एफसी को हराया
ईस्ट बंगाल ने सुपर कप में चेन्नईयिन एफसी को हराया
बेम्बोलिम, 28 अक्टूबर (भाषा) ईस्ट बंगाल एफसी ने मंगलवार को यहां एआईएफएफ सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में चेन्नईयिन एफसी को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीद जीवंत रखी।
लगातार दो हार के साथ चेन्नईयिन की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
ईस्ट बंगाल की ओर से थोनाओजम बिपिन सिंह (39वें और 45+एक मिनट) ने दो गोल दागे जबकि केविन सिबिले (35वें मिनट) और हिरोशी इबुसुकी ने एक-एक गोल किया। इबुसुकी ने अपना पहला गोल पेनल्टी पर दागा।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



