आखिरी लम्हों में किये गोल से ईस्ट बंगाल ने केरल ब्लास्टर्स को बराबरी पर रोका

आखिरी लम्हों में किये गोल से ईस्ट बंगाल ने केरल ब्लास्टर्स को बराबरी पर रोका

आखिरी लम्हों में किये गोल से ईस्ट बंगाल ने केरल ब्लास्टर्स को बराबरी पर रोका
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: January 15, 2021 4:33 pm IST

वास्को 15 जनवरी, (भाषा) स्कॉट नेविल के इंजुरी टाईम (90+5 मिनट) में किये गोल के दम पर एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एक गोल से पिछड़ने के बाद केरल ब्लास्टर्स को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।

यहां के तिलक मैदान पर खेले गये मैच का पहला हाफ गोल रहित छूटने के बाद केरल की टीम ने जॉर्डन मरे के गोल से मैच के 64वें मिनट में बढ़त बना ली थी लेकिन आखिरी सीटी बजने से ठीक पहले नेविल ने गोलकर ईस्ट बंगाल को हार से बचा लिया।

इस ड्रा मुकाबले से दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। मैच के बाद ईस्ट बंगाल की टीम 11 मैचों में 11 अंक के साथ तालिका में नौवें पायदान पर है जबकि केरल की टीम इतने ही मैचों में 10 अंक के साथ 10वें पायदान पर है।

 ⁠

भाषा

आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में