मिस्र विश्व कप क्वालीफाइंग प्लेऑफ में

मिस्र विश्व कप क्वालीफाइंग प्लेऑफ में

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

केपटाउन, 13 नवंबर (एपी) मिस्र ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अंगोला से 2-2 से ड्रा खेला जिससे टीम अफ्रीका के विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग प्लेऑफ में पहुंच गयी।

इस अंक से मिस्र ने ग्रुप एफ में एक मैच रहते शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया, जिससे गैबन की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद टूट गयी जिसने लीबिया को 1-0 से हराया था।

मार्च में होने वाले 10 टीम के प्लेऑफ में मोरक्को, सेनेगल और माली की टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। ग्रुप की विजेता ही अफ्रीका के प्लेऑफ में जगह बनायेंगी।

दो चरण के प्लेऑफ में पांच विजेता कतर में विश्व कप में अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द