आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर का स्कोर

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर का स्कोर

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 09:30 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 09:30 PM IST

अहमदाबाद, 22 मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

विराट कोहली का सब बो चहल 33

फाफ डुप्लेसी का पावेल बो बोल्ट 17

कैमरन ग्रीन का पावेल बो अश्विन 27

रजत पाटीदार का पराग बो आवेश खान 34

ग्लेन मैक्सवेल का जुरेल बो अश्विन 00

महिपाल लोमरोर का पावेल बो आवेश खान 32

दिनेश कार्तिक का जायसवाल बो आवेश खान 11

स्वप्निल सिंह नाबाद 09

कर्ण शर्मा का पावेल बो संदीप शर्मा 05

अतिरिक्त : 04

कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन

विकेट पतन : 1-37, 2-56, 3-97, 4-97, 5-122, 6-154, 7-159, 8-172

गेंदबाजी :

ट्रेंट बोल्ट 4-0-16-1

संदीप शर्मा 4-0-48-1

आवेश खान 4-0-44-3

रविचंद्रन अश्विन 4-0-19-2

युजवेंद्र चहल 4-0-43-1

जारी भाषा नमिता

नमिता