इटली और स्विट्जरलैंड के ड्रा खेलने के बाद बराबर अंक

इटली और स्विट्जरलैंड के ड्रा खेलने के बाद बराबर अंक

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रोम, 13 नवंबर (एपी) यूरोपीय चैम्पियन इटली की टीम ने शुक्रवार को यहां फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में स्विट्जरलैंड से ड्रा खेला जिससे उसे अंतिम मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।

क्वालीफायर के अंतिम राउंड से पहले इटली की टीम स्विट्जरलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रा से खेलकर ग्रुप सी में गोल अंतर के हिसाब से शीर्ष पर पहुंच गयी। इससे उसके और स्विट्जरलैंड के समान 15 अंक हैं।

पिछले विश्व कप में क्वालीफाई करने में असफल रही इटली की टीम सोमवार को उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ बड़े गोल अंतर से जीत दर्ज करना चाहेगी।

वहीं स्विट्जलरैंड का सामना मेजबान बुल्गारिया से होगा।

ग्रुप में केवल शीर्ष पर रहने वाली टीम ही कतर में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये सीधे प्रवेश करेगी। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम मार्च में प्लेआफ खेलेगी।

एपी नमिता

नमिता