इथियोपिया के वालेलेगन ने रिकार्ड समय में एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन जीती

इथियोपिया के वालेलेगन ने रिकार्ड समय में एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन जीती

  •  
  • Publish Date - November 29, 2020 / 04:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर ( भाषा ) इथियोपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन ने हमवतन अंदामलाक बेलिहू को रोमांचक मुकाबले में हराकर रिकार्ड 58 मिनट 53 सेकंड के रिकार्ड समय के साथ एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन जीती ।

बेलिहू ने 2018 और 2019 में यहां खिताब जीता था । उन्हें 58 . 54 के समय के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा । युगांडा के स्टीफन किस्सा ने 21 . 09 किलोमीटर की रेस 58 मिनट 56 सेकंड में पूरी की ।

अभी आयोजकों ने आधिकारिक टाइमिंग की घोषणा नहीं की है ।

तोक्यो ओलंपिक में 3000 स्टीपलचेस के लिये क्वालीफाई कर चुके भारत के अविनाश साबले ने एक घंटा 30 सेकंड का समय निकाला ।

कोरोना महामारी के बीच एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन भारत में पहला वैश्विक खेल आयोजन है ।

भाषा

मोना

मोना