Mallikarjun Kharge Statement: ‘डगमगा रही है प्रधानमंत्री की कुर्सी, मोदी ने अपने ‘मित्रों’ पर ही हमला शुरू कर दिया..’ कांग्रेस अध्यक्ष ने जमकर साधा निशाना

Mallikarjun Kharge Statement: 'डगमगा रही है प्रधानमंत्री की कुर्सी, मोदी ने अपने ‘मित्रों’ पर ही हमला शुरू कर दिया..' कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 05:11 PM IST

INDIA Live News & Updates 29th May 2024

Mallikarjun Kharge Statement: नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दावा किया कि देश में तीन चरणों के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुर्सी ‘डगमगा रही है’ और उन्होंने अपने ही ‘मित्रों’ पर हमला शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि यह चुनाव परिणामों के ‘असली रुझान’ को दर्शाता है।

Read more: Pension System: बुढ़ापे में पेंशन की नो टेंशन… सरकार की ये स्‍कीम देगी जबरदस्त लाभ, जानें किसमें मिलेगा कितना फायदा 

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा…! तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के वास्तविक रुझान हैं।’’ इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में एक रैली में कहा था कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि उसने ‘अंबानी-अडानी’ मुद्दा उठाना क्यों बंद कर दिया है।

Read more: Train Cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें… प्रदेश में 12 मई से 7 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी 30 से ज्यादा गाड़ियां, कई रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट 

मोदी ने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरु करते थे। पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति… फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी, अडाणी, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जरा ये शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी, अडाणी से कितना माल उठाया है। जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक अंबानी, अडाणी को गाली दी और रातोंरात गालियां बंद हो गई। मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भर-भर के आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp