बल्लेबाजों के लिए एक और अच्छी पिच की उम्मीद: क्रिस वोक्स

बल्लेबाजों के लिए एक और अच्छी पिच की उम्मीद: क्रिस वोक्स

बल्लेबाजों के लिए एक और अच्छी पिच की उम्मीद: क्रिस वोक्स
Modified Date: June 30, 2025 / 10:38 pm IST
Published Date: June 30, 2025 10:38 pm IST

बर्मिंघम, 30 जून (भाषा) इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सबसे अनुभवी सदस्य क्रिस वोक्स को भारत के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में रनों की बरसात के बाद एजबेस्टन में एक और बल्लेबाजी के लिए माकूल पिच की उम्मीद कर रहे हैं।

एजबेस्टन की पिच पर दूसरे टेस्ट से दो दिन पहले काफी घास है लेकिन यहां गर्मी जैसे हालात है और बुधवार को टॉस से पहले घास को काट दिया जाएगा।

वोक्स ने कहा, ‘‘ हमने 20 विकेट (लीड्स में) लेने कर अच्छा प्रदर्शन किया। जब वे बल्ले से खेल में दबदबा बनाने लगे, तो हम खुद को मुकाबले में वापस लाने में कामयाब रहे। यह वास्तव में महत्वपूर्ण है और एक अच्छा कौशल है। मुझे यकीन है कि हम एक और ऐसी पिच पर खेलेंगे जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ अच्छे मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यह गेंदबाजों के लिए एक और कठिन सप्ताह हो सकता है। हम स्पष्ट रूप से उन चीजों को देखेंगे जो हमने पिछले सप्ताह अच्छी तरह से की थी और उन चीजों को ठीक करने की कोशिश करेंगे जो हमने इस सप्ताह इतनी अच्छी तरह से नहीं कर सके थे।’’

इस 36 साल के तेज गेंदबाज हरफनमौला को हालांकि लीड्स में एक ही विकेट मिला था लेकिन मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

58 टेस्ट मैच खेल चुके वोक्स ने कहा, ‘‘मैंने इंग्लैंड के लिए जिमी (जेम्स एंडरसन) और ब्रॉडी (स्टुअर्ट ब्रॉड) के साथ बहुत से मैच खेले हैं। उनके बिना खेलना अलग तरह का अनुभव है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए भी एक बढ़िया अवसर है और युवा खिलाड़ियों को थोड़ा ज्ञान देना अच्छा है, जिन्होंने बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। मैं उनसे सीख भी रहा हूं।’’

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में