टॉफेल, टकर, केटलबोरो जैसे अनुभवी अंपयार आईएलटी20 में होंगे मैच अधिकारी

टॉफेल, टकर, केटलबोरो जैसे अनुभवी अंपयार आईएलटी20 में होंगे मैच अधिकारी

टॉफेल, टकर, केटलबोरो जैसे अनुभवी अंपयार आईएलटी20 में होंगे मैच अधिकारी
Modified Date: January 5, 2023 / 03:20 pm IST
Published Date: January 5, 2023 3:20 pm IST

दुबई, पांच जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का खिताब पांच बार जीतने वाले साइमन टॉफेल के साथ अनुभवी रॉड टकर और रिचर्ड केटलबोरो जैसे अनुभवी यूएई में इस महीने शुरू हो रही ‘डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल टी20 लीग (आईटीएल20)’ में मैच अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।

इस लीग का आयोजन 13 जनवरी से 12 फरवरी तक होगा जिसमें छह टीमों के बीच अबुधाबी, दुबई और शारजाह में कुल 34 मैच खेले जायेंगे।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक टॉफेल के साथ कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करने वाले अकबर अली खान, एलेक्स व्हार्फ, लेस्ली रीफर, मार्टिन सैगर्स, केटलबोरो, टकर, रुचिरा पल्लियागुरुगे और शिजू मन्निल मैच अधिकारियों की टीम में शामिल हैं।

 ⁠

इस दौरान टॉफेल अंपायर और मैच रेफरी की दोहरी भूमिका निभाएंगे। रोशन महानामा भी मैच रेफरी की भूमिका में दिखेंगे।

टॉफेल ने कहा, ‘‘ मैं आईएलटी20 में मैच अधिकारियों का नेतृत्व करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने खेल के दृष्टिकोण को पूरी तरह से बदल दिया है और मैं दुनिया में उभरती एक नयी क्रिकेट लीग का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।’’

इस लीग में अबुधाबी नाइट राइडर्स (नाइट राइडर्स समूह), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जायंट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन), एमआई अमीरात (रिलायंस इंडस्ट्रीज) और शारजाह वारियर्स (कैप्री ग्लोबल) की टीम शामिल है।

भाषा आनन्द आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में