Fake Adam Zampa: आर. अश्विन ने फेक एडम जम्पा की चैट का किया खुलासा, सोशल मीडिया पर मच गई हलचल
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के साथ एक नया ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक स्कैमर ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा बताकर अश्विन से भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नंबर मांगे। अश्विन ने इस धोखाधड़ी को उजागर करने के लिए सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया।
(Fake Adam Zampa, Image Credit: BCCI)
- अश्विन को यूएई नंबर से आया फर्जी एडम जम्पा का मैसेज
- स्कैमर ने मांगे टीम इंडिया के खिलाड़ियों के निजी नंबर
- अश्विन ने बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया
नई दिल्ली: Fake Adam Zampa: आजकल ऑनलाइन ठगी कोई नई बात नहीं रही। सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर आए दिन फर्जी प्रोफाइल और नंबर से लोग दूसरों के ठगने की कोशिश करते रहते हैं। कई लोग इनके जाल में भी फंस जाते हैं। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस तरह की ठगी के शिकार होते-होते बचे। उन्होंने इस ठगी को न सिर्फ समझा, बल्कि मजाकिया अंदाज में जवाब देकर सबका ध्यान खींच लिया।
यूएई नंबर से आया मैसेज
हाल ही में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी आर. अश्विन को एक स्कैमर ने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा बनकर व्हाट्सएप पर मैसेज किया। यह मैसेज यूएई के एक नंबर से आया था। स्कैमर ने अश्विन से भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के मोबाइल नंबर मांगने की कोशिख की। स्कैमर ने जिन भारतीय खिलाड़ियों के नंबर मांगे, उनमें अभिषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल थे। अश्विन को तुरंत अंदाजा हो गया कि यह एक फ्रॉड है और उन्होंने इसका मजेदार अंदाज में जवाब देना शुरू किया।
अश्विन का मजाकिया जवाब वायरल
अश्विन ने बातचीत के स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘नकली एडम जम्पा ने स्ट्राइकर करने की कोशिश की।’ अश्विन ने जवाब में लिखा, ‘जल्दी ही लिस्ट भेज रहा हूं। ये खिलाड़ी काफी हैं?’ साथ ही उन्होंने मजाक में यह भी पूछा, ‘क्या आपके पास धोनी का नंबर है या वो भी खो गया?’ स्कैमर ने जवाब में कथित तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का एक नंबर भी भेज दिया और कहा, ‘आपके पास जितने भी खिलाड़ियों के नंबर हों, भेज दो।’ अश्विन ने इस पर व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, ‘आपके लिए एक्सेस में बना रहा हूं।’
पहले भी हो चुका है ऐसा मामला
यह कोई पहला मौका नहीं है जब अश्विन को स्कैमर ने निशाना बनाया हो। अश्विन ने बताया कि आईपीएल समाप्त होने के बाद, एक व्यक्ति ने खुद को डेवोन कॉनवे बताकर उनसे संपर्क किया था। उसने मैसेज किया, ‘हाय बडी, हाउ आर यू?’ अश्विन ने जवाब में कहा, ‘तुम एमएलसी में खेल रहे हो, मैं मैच देखूंगा।’ इसके बाद उस व्यक्ति ने विराट कोहली का नंबर मांग लिया। अश्विन को शक हुआ और उन्होंने जानबूझकर एक नकली नंबर उस स्कैमर को भेज दिया।
😂😂😂🤣🤣🤣 pic.twitter.com/vPPSeqrvbz
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 19, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- Diwali Puja 2025: हंस योग और लक्ष्मी पूजा, इस दीपावली जानें कब होगा घर, दुकान और फैक्ट्री में समृद्धि का प्रवेश?
- Free Fire Max Redeem Codes Today: खुलेगा इनामों का पिटारा, रिडीम करें आज के धमाकेदार कोड्स और बन जाएं गेम के चैंपियन
- Silver Price Today 20 October: दिवाली पर चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आपके शहर में कितनी गिरी कीमत?

Facebook



