इंटर काशी को हराकर एफसी गोवा सेमीफाइनल में, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और जमशेदपुर एफसी बाहर

इंटर काशी को हराकर एफसी गोवा सेमीफाइनल में, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और जमशेदपुर एफसी बाहर

इंटर काशी को हराकर एफसी गोवा सेमीफाइनल में, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और जमशेदपुर एफसी बाहर
Modified Date: October 29, 2025 / 11:05 pm IST
Published Date: October 29, 2025 11:05 pm IST

बेम्बोलिम, 29 अक्टूबर (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को एआईएफएफ सुपर कप फुटबॉल ग्रुप बी के अपने दूसरे मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ हासिल किया लेकिन एफसी गोवा की इंटर काशी पर 3-0 की जीत से दोनों टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

एफसी गोवा ने छह अंक के साथ ग्रुप बी से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एफसी गोवा की ओर से बोर्जा हरेरा ने दो जबकि देजान द्राजिक ने एक गोल दागा।

 ⁠

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और जमशेदपुर एफसी दोनों ने अंक बांटे और अब कोई भी टीम एफसी गोवा की बराबरी नहीं कर सकी जिससे टीम ने एक मैच शेष रहते सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

इंटर काशी की टीम केवल एक अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं।

इससे पहले चेमा नुनेज ने 20वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का खाता खोला, जबकि अलाउद्दीन अजराय ने नौ मिनट बाद ही एक शानदार गोल करके उनकी बढ़त दोगुनी कर दी।

मुकाबले में हार की तरफ बढ़ रहे जमशेदपुर ने 43वें मिनट में भारत के पूर्व खिलाड़ी प्रणय हलदर के हेडर से वापसी की तो वहीं मैच के 89वें मिनट में राफेल मेसी बाउली ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

इस ड्रॉ के बाद नॉर्थईस्ट की टीम के दो मैच में दो जबकि जमशेदपुर एफसी का एक अंक है।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में